सुरक्षा दीवार तोड़ने के विरोध में रखा उपवास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुरक्षा दीवार तोड़ने के विरोध में रखा उपवास

दूरसंचार विभाग मसूरी के उपमंडल अधिकारी गणेश कोठारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग की दीवार अतिक्रमण हटाओ अभियान

मसूरी : मसूरी दूरसंचार विभाग कार्यालय की दीवार अतिक्रमण के दौरान विरोध के बावजूद तोड़ने व उसके बाद पालिका द्वारा अपने आश्वासन पर खरा न उतरने के विरोध में दूरसंचार के उप मंडल अधिकारी गणेश कोठारी के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा। इस मौके पर दूरसंचार विभाग मसूरी के उपमंडल अधिकारी गणेश कोठारी ने कहा कि दूरसंचार विभाग की दीवार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जानबूझ कर विरोध के बाद भी तोड़ी गई। जिस पर जब उन्होंने सख्ती दिखाई और पालिका के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी तो पालिका ने सुरक्षा दीवार बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने दीवान नही बनाई। 
इस पर जब उन्हें लिख कर दिया गया तो पालिका की ओर से दीवार बनाया जाना तो दूर अब नक्शा मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो दीवार पालिका व प्रशासन ने तोड़ी है वह गलत है तथा हमारे नक्शे में हैं, अगर पालिका द्वारा इस दिशा में उपवास के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह उच्च न्यायालय की शरण में जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दूरसंचार कार्यालय की सुरक्षा दीवार थी, जिसके कारण भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जब पालिका के अध्यक्ष अनुज गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण के तहत तोड़ा गया है। 
हमारे पास नक्शा है जिसके तहत तोड़ा गया और अभी उनकी और दीवार तोड़ी जानी शेष है, जो शीघ्र चलाये जाने वाले अतिक्रमण अभियान के तहत तोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि  अगर उनके पास नक्शा है तो दिखायें जहां तक उच्च न्यायालय की बात है तो उन्हें पूरा अधिकार है वह उच्च न्यायालय नहीं उच्चतम न्यायालय जाये इससे पालिका को कोई फर्क नहीं पड़ता। उपवास रखने वालों में एसडीओ गणेश कोठारी सहित मातादीन, पंकज रावत, सुरंेद्र नेगी, रामेश्वर प्रसाद, विरेंद्र पुंडीर, नीलम रतूड़ी, देवेंद्र भटट, मनोज मेहरा, संजीव कुमार,  गिरीश, सत्येंद्र, धमेंद्र व मुकेश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।