महाराष्ट्र के मराठवाड़ क्षेत्र के कई जिलों में लगातार बेमौसम वर्षा से रबी फसलें नष्ट होने के कारण किसानों को भारी दिक्क्तों से गुजरना पड़ रहा है।मराठवाड़ क्षेत्र में लगातार 4 दिन से बरसात हो रही है , जो किसानो के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।
कुछ इलाको में भारी वर्षा के साथ ओले गिरे
फूलुम्बरी तालुक के वडोद बाजार और अदगांव बुद्रुक में आज सुबह वर्षा हुई।इस जिला के कई जगह पर काले घने बादल मंडरा रहे हैं, इसलिए मौसम विभाग ने शाम के वक्त भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी दी है। इससे किसान तनावग्रस्त हैं।
बरसात से फसल प्रभावित
जिले के कन्नड़ तालुका के जेहूर, तंदुलवाड़, मुंगसापुर और उराला क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इस बारिश से प्याज, ग्रीष्मकालीन बाजरा, मक्का, प्याज और सूरजमुखी की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। हिंगोली जिले में कल लगातार दूसरे दिन भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।
जानलेवा हुई बारिश
परभणी जिले के पूर्णा और गंगाखेड तालुकों में भी बारिश हुई। विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले के बालापुर तालुका के पारस गांव में बारिश के कारण एक मंदिर की छत पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।यह घटना कल शाम उस समय हुई, जब पारस गांव स्थित बाबूजी महाराज संस्थान में आरती हो रही थी।