मशहूर बॉलीवुड गायक मनहर उधास ने थामा बीजेपी का दामन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर बॉलीवुड गायक मनहर उधास ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी की प्रयोगशाला कही जाने वाला गुजरात चुनाव के दरवाजे पर खड़ा होने वाला हैं। सत्तारूढ बीजेपी ने

बीजेपी की प्रयोगशाला कही जाने वाला गुजरात चुनाव के दरवाजे पर खड़ा होने वाला हैं। सत्तारूढ बीजेपी ने गुजरात में सत्ता बरकरार करने के लिए तैयारिया तेज कर दी हैं। बॉलिवुड के मशहूर सिंगर मनहर उधास ने सत्तारूढ दल बीजेपी का दामन थामकर पार्टी को मजबूत करने का फैसला किया है। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में औपचारिक रूप से उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। इस प्रदेश नेतृत्व मौजूद रहा।  मनहर उधास , प्रसिद्ध गायक पंकज उधास के भाई हैं। मनहर उधास ने हिंदी समेत देश की कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने हिंदी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और अन्य भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में अपनी आवाज दी है। अब तक 60 एल्बम जारी किए हैं। हिंदी फिल्म हीरो में उनके गाए गाने बेहद लोकप्रिय है।
हिंदी बोलने में माहिर हैं मनहर उधास, मुंबई ने दी तरक्की की राह  
 हिंदी के अलावा उन्होंने अपनी मातृभाषा गुजराती में भी गाने गाए हैं। मशहूर गजल गायक पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास का जन्म 13 मई 1943 हुआ गुजरात के राजकोट  में हुआ था। मनहर, पंकज और निर्मल उधास तीनों भाईओं को बचपन से ही गाने और  बड़े-बड़े गायकों को सुनने का बेहद शौक था। 1960 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनहर नौकरी की तलाश में मुंबई गए।  तीनों भाईयों में सबसे पहले मुंबई आए मनहर उधास ने साल 1969 की फिल्म विश्वास के एक गीत से हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज देने की शुरुआत की। 
इसके बाद मुंबई में एसडी बर्मन के संगीत निर्देशन में उन्हेंन फिल्म अभिमान में लता मंगेशकर के साथ ‘लूटे कोई मन का नगर’ गीत गाने का मौका मिला। इसके बाद तो मनहर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 450 हिंदी फिल्मों के गीतों में अपनी आवाज दी।   
आपको बता दे की गुजरात में उधास बीजेपी को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं । क्योंकि एक पुराने गायक का दल में शामिल होना भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित करता हैं। गुजरात में बीजेपी को कांग्रेस के आम आदमी पार्टी भी टक्कर देने की जुगत में लगी हुई हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।