5 वें दिन भी हाथ खाली, नहीं पूरा हो सका रेस्क्यू , बर्फ के पहाड़ नीचे दबे पड़े हैं पर्वातारोहियों के शव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

5 वें दिन भी हाथ खाली, नहीं पूरा हो सका रेस्क्यू , बर्फ के पहाड़ नीचे दबे पड़े हैं पर्वातारोहियों के शव

उत्तराकाशी बर्फीली तूफान की वजह से दबे पर्वातारोहियों का सेना पूरा ऑपरेशन पूरा नहीं कर सकी हैं। बारिश

उत्तराकाशी बर्फीली तूफान की वजह से दबे पर्वातारोहियों का सेना पूरा ऑपरेशन  पूरा नहीं कर सकी हैं।  बारिश व तूफान की वजह से सेना को रेस्क्यू पूरा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।  आज सुबह रेस्क्यू किए शवों को उत्तरकाशी के बैस कैंप में लाया गया हैं।  जंहा पर्वतारोहियों के शवों को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं । उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक बरामद 26 में से 15 पर्वतारोहियों के शव डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप में रखे गए है। 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई पर्वतारोहियों की मौत 
उत्तरकाशी के चिकित्सा अधिकारी केएस चौहान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि चार डाक्टरों के पैनल द्वारा बरामद किए शवों के पोस्टमार्टम किए गए हैं । रिपोर्ट के मुताबिक बर्फीली तूफान आने के बादपर्वतारोहियों की मौत दम घुटने के कारण हुई। किसी के भी शरीर पर गहरी चोटें नहीं पाई गईं। पूर्व में दावा किया गया था कि पर्वतारोहियों के शरीर पर चोट के निशान हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया हैं ।
बारिश की वजह से सेना ने रोका रेस्क्यू ऑपरेशन
 लापता पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए सरकार ने कई टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगा रखा हैं , लेकिन बिगड़ती मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा रहा हैं । घटना के बाद से ही मौसम लगातार करवट ले रहा हैं , जिस कारण बीच में ऑपरेशन को रोका जा रहा हैं । क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और बारिश के कारण शनिवार दोपहर बाद रेस्क्यू रोक दिया गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।