चुनाव आयोग ने बधुवार को त्रिपुरा और मेघालय और नगालैंड में विभानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है। आयोग ने इस उद्देश्य के लिए 2:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। आने वाले विधानसभा को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी- अपनी योजना बना ली है।
कब खत्म होने वाला विभानसभा कार्यकाल ?
तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं।
किस स्थिति को देखकर चुनाव करवाए जाएगे?
सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि बोर्ड परीक्षाओं और सुरक्षा बलों की तैनाती को ध्यान में रखते हुए तीनों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
इस साल के पहले विभानसभा चुवाव
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है। एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है