Election Commission Updates : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Election Commission Updates : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने गुजरात से हिमाचल प्रदेश में चुनाव करने का फैसला लिया है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर (Chief Election Commissioner) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को चुनाव होना तय हुआ है। चीफ ने 8 दिसम्बर को चुनाव के नतीजे घोषित करने का भी फैसला किया है। 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सहूलियत प्रदान की जाएगी। हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर बनाए जाएंगे। सभी लोगों को उनके घरों से दो किलोमीटर के दायरे में मतदान केंद्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल के दौरे पर थे
हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है, लेकिन भाजपा इस पर ‘मिशन रिपीट’ पर लगातार काम कर रही है। हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में भाजपा के शीर्ष नेता पिछले एक महीने से लगातार दौरा कर रहे हैं। खासकर पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात और हिमाचल के कई दौरे कर चुके हैं और कई बड़ी योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं। बता दे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही उन्होंने चंबा में दो जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया थ। 
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का चुनाव अभियान
वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया, अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव ने हिमाचल प्रदेश के सोलन के थोडो मैदान में आयोजित ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ में कही। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और बेरोजगार युवाओं को एक लाख रोजगार देने का निर्णय लिया जाएगा।  इससे पहले, प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करने से पहले सोलन में मां शूलिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रियंका ने रैली में पार्टी का चुनावी थीम सॉन्ग भी जारी किया. प्रियंका की रैली से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना और चंबा में दो रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने ऊना से भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।