फानी तूफान के कारण ओडिशा में चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फानी तूफान के कारण ओडिशा में चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता

तूफान फानी के ओडिशा तट पर शुक्रवार तक आने की संभावना है। पटनायक ने पटकुरा विधानसभा चुनाव की

ओडिशा में तूफान फानी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 11 जिलों में चुनावी आचार संहिता को हटाने की मंजूरी दे दी है जिससे राहत एवं बचाव कार्यक्रम तेजी से किया जा सके। एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को जारी आदेश में राकेश कुमार ने कहा कि इससे पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर में ऐहतियाती कदम उठाने में तेजी आएगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आग्रह पर चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम यह निर्णय लिया। पटनायक चुनाव आयोग से तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटाने का आग्रह करने के लिए मंगलवार को दिल्ली में थे जिससे वहां तूफान फानी के आने से पहले ही आपदा प्रबंधन कार्यवाही की जा सके।

fani1

तूफान फानी के ओडिशा तट पर शुक्रवार तक आने की संभावना है। पटनायक ने पटकुरा विधानसभा चुनाव की तिथि 19 मई से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर उन्होंने वहां चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया जिससे कि सभी लोग मिल-जुलकर काम कर सकें और प्रशासन लोगों की जान-माल को बचाने पर ध्यान दे पाए।

यूपी को भी प्रभावित कर सकता है चक्रवात तूफान ‘फानी’, ओडिशा में येलो अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।