मेरा मुख्यमंत्री बनना फडणवीस का ‘मास्टरस्ट्रोक’ : एकनाथ शिंदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेरा मुख्यमंत्री बनना फडणवीस का ‘मास्टरस्ट्रोक’ : एकनाथ शिंदे

सीएम पद की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, लोगों को लगा कि बीजेपी सत्ता

महाराष्ट्र में बीते दिनों हुए सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। इस पूरे सियासी घमासान में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं बनाया।
सीएम पद की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘लोगों को लगा कि बीजेपी सत्ता के लिए बेताब है, लेकिन सच में यह देवेंद्र फडणवीस जी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ है। बड़ी संख्या में (विधायकों के) होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को सत्ता सौंपने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है।’’

Maharashtra: फ्लोर टेस्ट एक औपचारिकता… आसानी से होगी जीत, CM शिंदे ने ‘मातोश्री’ पर कही यह बात

राजभवन में गुरुवार शाम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और फडणवीस के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे ने कहा, ‘‘उनके फैसले से राज्य और देश के लोगों को बड़े दिल की एक नयी मिसाल देखने को मिली।’’ 
शिंदे ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘सबसे ज्यादा संख्या वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावा करती है, लेकिन इस मामले में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा और विशेष रूप से देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाया और एक शिव सैनिक को यह मौका दिया।’’
शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस का पिछला कार्यकाल उनके काम आएगा क्योंकि वह राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस अपने (पार्टी) वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए। मैं इसके कारण खुश हूं क्योंकि उनका अनुभव राज्य में विकास कार्यों को गति देने में काम आएगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।