राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। कहा जा रहा है कि राम मंदिर का पचास प्रतीशत काम पूरा हो चुका है। जैसे जैसे मंदिर का निर्माण हो रहा है वैसे वैसे नेता राम मंदिर पहुंच रहे है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या जायेंगे और भगवान रामचंद्र के दर्शन करेंगे। एकनाथ शिंदे अपने अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।आपको बता दें महाराष्ट्र में सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार अयोध्या आएंगे। इसलिए शिवसेना की ओर से सीएम के अयोध्या जाने की तैयारी चल रही है।
शिंदे को विधायक और मंत्री भी आयोध्या जाएंगे
शिंदे का राम मंदिर दौरा खास माना जा रहा है क्योंकी उनके सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी भी अयोध्या जाएंगे। इसको लेकर शिवसेना ने तैयारी शुरू कर दी है। राम मंदिर के दौरे को लेकर सांसद हेमंत गोडसे ने कहा है कि मजदूरों को अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी बुक की गई है।
शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दौरे को दौरान रामलला, हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन, राम मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे इसके साथ ही वो आरती और लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेंगे। उनके लिए पहले से ही शिवसैनिक 8 अप्रैल से अयोध्या में होंगे और मुख्यमंत्री शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेंगे।
सभी शिवसैनिक अयोध्या जा रहे हैं
आयोध्या जाने की जानकारी देते हुए सांसद हेमंत गोडसे ने कहा है कि 9 को अयोध्या दौरा है। हम सभी शिवसैनिक अयोध्या जा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख के विचारों को सभी तक पहुंचाने के लिए अयोध्या दौरे का आयोजन किया गया है। बता दें चुनाव भी होने है इसलिए बीजेपी राम मंदिर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।