हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): हरिद्वार में ईद उल फितर बड़े हषोल्लास एवं धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर उपनगरी ज्वालापुर की ईदगाह पर मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत कर उसकी रहमत पाने के लिये दोनों हाथ उठाकर देश व मुल्क में अमन शान्ति की दुआ मांगी। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मौके पर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी, तो वहीं प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। ईद पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धनपुरा स्थित ईदगाह पर पहुंचकर नमाज अदा करने वाले नमाजियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ईद का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। यह त्योहार में हमें भाईचारे के साथ एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होने का संदेश देता है। नरेश शर्मा ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज देश में कुछ ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रही है। हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा भारतीय संस्कृति की। पुरानी पहचान है आज इसे और ज्यादा बढ़ाए जाने की जरूरत है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने भी लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद दी। वहीं, ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कासमपुर, बोडाहेड़ी, रनसुरा, मुकरपुर, गढ़ी संघीपुर आदि में पहुंचकर विधायक रवि बहादुर ने ईदगाह और घरों में पहुंचकर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का पर्व है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर जाति, धर्म वर्ग का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर मौलाना सैय्यद शाहिद हुसैन, मौलवी जमरूद्दीन, प्रधान खलील अहमद, मंसूर प्रधान, जुनैद आलम, जुल्फिकार अली, सुनील प्रधान, शाहरुख, नौमान अली, कारी शहजाद, फरमान, नफीस, गुफरान, तोसीफ, आलम, मोक्कम प्रधान, यासीन प्रधान, सुलेमान आदि उपस्थित थे। हरिद्वार बीएचईएल के सैक्टर एक में ईद के मौके पर नमाज अदा करते हुए मुस्लिम भाई।