बंगाल में TET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर बोले शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में TET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर बोले शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु

पश्चिम बंगाल में टीईटी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से हड़कंप मच गया है। रविवार

पश्चिम बंगाल में टीईटी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से हड़कंप मच गया है। रविवार के दिन पेपर लीक होने की बात सामने आ रही है। 
वहीं पेपर लीक होने को लेकर  शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आरोपों को खारिज कर दिया। उनका कहना है। कि उनका अवकाश होने के बावजूद वो अपने बिकास भवन स्थित कार्यालय में बैठकर टीईटी पर नजर रखे थे। उन्होंने प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप को खारिज करते हुए शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा विपक्षी दल के नेता के तौर पर अगर उन्हें खरीद-फरोख्त के सवाल की जानकारी होती तो उन्हें सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2012 में जब टीआईटी हुआ था। तब भी इसी तरह की निगरानी चल रही थी। लेकिन अब मोबाइल के जरिए परीक्षा में भ्रष्टाचार होने की संभावना ज्यादा है।  इसलिए निगरानी बढ़ा दी गई है।  ब्रात्य ने कहा जो तस्वीर वायरल हो रही है। वह वास्तव में एक झूठा प्रश्न पत्र है। मैंने बोर्ड को बताया। बोर्ड ने पूछताछ की और दावा किया की ये नकली है। बता दें परीक्षा हो चुकी है । 
शिक्षा मंत्री ने शुभेंदु अधिकारी पर कसा तंज
भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की शिकायत पर ब्रात्य ने कहा अगर उन्हें कॉल आती है। तो नंबर हमें दिए जाने चाहिए। ताकि सरकार ठीक से परीक्षा करा सके। बता दें वो राज्य के विपक्ष के नेता हैं। उन्हें सहयोग करने की जरूरत है ताकि राज्य अच्छी तरह से परीक्षा आयोजित कर सके। ये सब किए बिना कितनी झूठी बातें कह रहे हैं। इस तरह के आरोप शिक्षा मंत्री की तरफ से लगाए जा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।