कोलकाता में ईडी की छापेमारी, ट्रांसपोर्टर के घर में मिली 17 करोड़ की मोटी रक़म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोलकाता में ईडी की छापेमारी, ट्रांसपोर्टर के घर में मिली 17 करोड़ की मोटी रक़म

बंगाल में लगातार चल रही छापेमारी के दौरान अब ईडी ने कोलकाता से गेमिंग एप के जरिए धोखाधड़ी

बंगाल में लगातार चल रही छापेमारी के दौरान अब ईडी ने कोलकाता से गेमिंग एप के जरिए धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सुबह छ जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान गार्डन रीच इलाके में निसार अहमद खान नाम के एक ट्रांसपोर्टर के घर से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है। खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती जारी होने के कारण और नकदी की उम्मीद है। इस बीच बंगाल में ईडी की छापेमारी को लेकर सियासत गरमा गई है। टीएमसी ने उठाए सवाल उधर, बीजेपी ने पलटवार किया है। 
आमिर खान पर ठगी के आरोप 
निसार के बेटे आमिर खान पर मोबाइल गेमिंग एप के जरिए ठगी करने का आरोप है। इन पैसों को व्यवसायी के घर की पहली मंजिल पर स्थित बेडरूम में पलंग के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में पैक बैग में रखा था। ज्यादातर 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल हैं। नोटों की संख्या इतनी थी कि गिनती के लिए बैंक से नौ मशीनें मंगवाई गईं। ईडी ने गार्डन रीच के अलावा पार्क स्ट्रीट, मैकलियोड स्ट्रीट और मोमिनपुर समेत कई जगहों पर घंटों छापेमारी की। 
इस बैंक ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में फेडरल बैंक की ओर से महानगर की बैंकशाल कोर्ट में दायर शिकायत के आधार पर मुख्य मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी आमिर खान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आमिर ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग ऐप लॉन्च किया था। उपयोगकर्ताओं को प्रारंभिक अवधि के दौरान कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था और उन्हें सीधे वॉलेट में शेष राशि निकालने की अनुमति दी गई थी। शुरू में विश्वास जीतने के बाद, अधिक कमीशन के लालच में बड़ी मात्रा में उपयोगकर्ताओं ने निवेश किया। आरोप है कि लोगों से अच्छी खासी रकम वसूल करने के बाद सिस्टम अपग्रेडेशन, एलईए द्वारा जांच आदि के बहाने उक्त एप से अचानक निकासी रोक दी गई। इसके बाद एप के सर्वर से प्रोफाइल की जानकारी समेत सारा डाटा भी हटा दिया गया। इसके बाद यूजर्स को ट्रिक समझ में आई। जांच के दौरान ईडी को पता चला है कि उक्त संस्था फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रही थी। 
बंगाल से नोटों की लगातार हो रही बरामदगी
चिटफंड, शिक्षक भर्ती घोटाला और पशु तस्करी के मामले में पिछले कुछ समय से ईडी और सीबीआई बंगाल में छापेमारी कर रही है। इससे पहले जुलाई में ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 55 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना जब्त किया था। इसके बाद चार सितंबर को राज्य सीआईडी ​​ने मालदा जिले के एक मछली व्यापारी जयप्रकाश साहा के घर से करीब 1.40 करोड़ रुपये बरामद किए थे। मछली के धंधे की आड़ में वह नशे का धंधा करता था। इससे पहले सीबीआई ने चिटफंड मामले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले में हलिसहर नगर पालिका के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवास से छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपये नकद और करोड़ों दस्तावेज की अवैध संपत्ति जब्त की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।