Election 2024: वोटिंग से पहले झारखंड और बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, बांग्लादेश से जुड़ा है कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Election 2024: वोटिंग से पहले झारखंड और बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, बांग्लादेश से जुड़ा है कनेक्शन

ED Raids: झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर आज ईडी ने छापेमारी की। सुबह से अलग-अलग

ED Raid In Jharkhand and Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह-सुबह झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की। अब भी जांच-पड़ताल जारी है। यह मामला बांग्लादेशी घुसपैठ, देह व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ईडी की टीम कई लोगों और संगठनों की सीमापार घुसपैठ से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों की जांच में जुटी है। बता दें, झारखंड में कल यानी 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। जबकि, पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इससे ठीक एक दिन पहले यह छापेमारी काफी अहम बताई जा रही है।

बांग्लादेश की 3 युवतियों की गिरफ्तारी से शुरू हुई जांच

गौरतलब है कि जून में रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड बाली रिजॉर्ट से संदिग्ध तीन बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान बांग्लादेश के चटग्राम निवासी निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर के रूप में हुई थी। युवतियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें मनीषा राय नामक की लड़की की मदद से बांग्लादेश से जंगल के रास्ते पहले कोलकाता फिर वहां से रांची लाया गया था। उन्हें ब्यूटी सैलून में जॉब दिलाने की बात कही गई थी। फिर यहां उनसे जिस्मफरोशी कराई जाने लगी।

4 जून को दर्ज हुई थी एफआईआर

गिरफ्तार बांग्लादेशी युवतियों की जानकारी के आधार पर रांची के बरियातू थाने में 4 जून को एफआईआर दर्ज की गई थी। तब से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एजेंसी जांच-पड़ताल में जुटी थी।

जमानत पर पाते ही युवतियां फरार

पुलिस ने बाली रिजॉर्ट से जिन 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया था, वो कोर्ट से 10-10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत पर छूट गई थी। कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे मामले की जांच में सहयोग करेंगी। 20 दिन पहले ईडी की टीम जांच के संबंधि में बरियातू थाने गई थी, तब थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन युवतयों की अब कोई जानकारी नहीं है। युवतियों के पास से जब्त आधार कार्ड भी फर्जी था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।