ईडी ने मारा अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट व दुकान में छापा, निकला यह सामान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईडी ने मारा अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट व दुकान में छापा, निकला यह सामान

बंगाल में लगातार ईडी की चल रही छापेमारी में करोड़ों की काली संपत्ति निकल कर सामने आ रही

बंगाल में लगातार ईडी की चल रही छापेमारी में करोड़ों की काली संपत्ति निकल कर सामने आ रही है। अब तक ईडी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों पर छापे मार चुकी है। वहीं ईडी ने अब अर्पिता से संबंधित एक और फ्लैट व दुकान में छापेमारी की है। शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी ने करोड़ों की संपत्ति का गबन किया था, जिसका पर्दा धीरे-धीरे उलट रहा है। अभी आशंका है कि और मोटी रक़म मिल सकती है। 
इन जगहों पर हुई छापेमारी 
सूत्रों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता स्थित दो फ्लैटों में छापेमारी की है। इनमें से एक फ्लैट पंडितिया रोड पर और दूसरा मदुरदाहा में है। इसके अलावा शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित एक नेल आर्ट शॉप पर भी छापेमारी की गई है। इस बीच, अर्पिता ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके आवासों से जो रकम बरामद की है, वह उनकी जानकारी के बिना ही उनके आवासों में रखी गई थी।
जानकारी के बिना घर में रखा पैसा 
शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अर्पिता को भी गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिम कोलकाता और बेलघोरिया में स्थित अर्पिता के दो फ्लैटों से आभूषणों के साथ-साथ लगभग 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों को दिन में चिकित्सा जांच के लिए शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में ईएसआई जोका ले जाया गया। अर्पिता ने एक वाहन से उतरने के बाद प्रतीक्षारत पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी जानकारी के बिना मेरे घरों में पैसा रखा गया था।’’
उनके यह कहने के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि उनका इशारा किसकी ओर था। इससे पहले, पार्थ चटर्जी ने कहा था कि वह ‘‘एक साजिश का शिकार हुए हैं।’’ मंत्री पद से हटा कर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के फैसले पर भी चटर्जी ने नाराजगी व्यक्त की थी। दिग्गज नेता ने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई उचित थी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।               
चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी, दोनों ने कहा है कि बरामद किया गया पैसा उनका नहीं था। उन्हें बुधवार को पीएमएलए की अदालत में पेश किया जाएगा। बुधवार को ही दोनों की 10 दिन की ईडी हिरासत खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।