ईडी ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Girl in a jacket

ईडी ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ED Arrested Uttarakhand Person: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘डार्क वेब’ की मदद से संचालित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े धनशोधन के एक मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ‘डार्क वेब’ इंटरनेट का वह हिस्सा है, जहां तक आम ‘सर्च इंजन’ की पहुंच नहीं होती है और इस तक विशेष ‘वेब ब्राउजर’ के जरिए ही पहुंचा जा सकता है।

Highlights:

  • ईडी ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
  • संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने शुक्रवार को सिंह के परिसरों पर छापा मारा था
  • ‘द सिंह ऑर्गेनाइजेशन’ नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है

संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने शुक्रवार को सिंह के परिसरों पर छापा मारा था

अमेरिका के मादक पदार्थ रोधी प्राधिकारियों ने भारत से इस गिरोह का पर्दाफाश करने में मदद मांगी थी जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने हल्द्वानी शहर से परविंदर सिंह को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने शुक्रवार को सिंह के परिसरों पर छापा मारा था और थोड़ी देर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।

‘द सिंह ऑर्गेनाइजेशन’ नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है

सूत्रों ने बताया कि ऐसा आरोप है कि सिंह ‘‘द सिंह ऑर्गेनाइजेशन’’ नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है और उसने डार्क वेब के लिंक का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ बेचे। उन्होंने दावा किया कि मादक पदार्थ की बिक्री से मिली रकम ‘क्रिप्टो करेंसी’ के जरिए एकत्रित की गयी।

 

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।