कच्छ में 4.1 की तीव्रता का भूकंप, झटके से थर्राई गुजरात की धरती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कच्छ में 4.1 की तीव्रता का भूकंप, झटके से थर्राई गुजरात की धरती

गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर)

देश इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में अगर भूकंप जैसी खतरनाक आपदा भी आ जाए, तो इंसान का क्या ही हाल होगा। गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि इसका केंद्र धोलावीरा के पास स्थित था।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मध्यम तीव्रता के भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा, “शनिवार को 12 बजकर आठ मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र कच्छ के धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। यह 6.1 किलीमटर की गहराई में दर्ज किया गया।” इससे पहले, चार अगस्त को जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण के मुताबिक कच्छ जिला, “ अत्यंत उच्च जोखिम वाला भूकंपीय क्षेत्र” में स्थित है। क्षेत्र में 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था।
वहीं, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 34 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज हुए है। इस अवधि के दौरान 375 लोग वायरस से दो-दो हाथ करते हुए जिंदगी की जंग हार गए। वहीं अच्छी बात ये है कि देश में एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या  3,61,340 पर आ गई है, जो 151 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना 34,457 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है। इस वक्त देश में कोरोना के 3,61,340 एक्टिव मरीज हैं। ये आंकड़ा 151 दिनों में सबसे कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।