Earthquake News: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, लोगों की दहशत में कटी रात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Earthquake News: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, लोगों की दहशत में कटी रात

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए

दिल्ली, पंजाब , हरियाणा समेत उत्तर भारत में मंगलवार देर रात 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस हुए। दिल्ली-एनसीआर में तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए। पूरी रात लोगों में दहशत देखने को मिली।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था। 
Earthquake Tremors Felt In North India Night Spent In Terror People Came  Outside Houses | Earthquake: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा... भूकंप के तेज झटकों  से कांपा उत्तर भारत, कुछ इस तरह दहशत में
जिन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए वहां रात भर लोगों को रिश्तेदारों के कॉल भी आते रहे। काफी समय तक लोग घरों से बाहर सड़कों और पार्कों में ही नजर आए। दिल्ली-एनसीआर में तो भूकंप का खौफ इस कदर देखा गया कि लोग घंटे भर तक घरों के बाहर ही रहे।लोगों को आफ्टरशॉक का डर सता रहा था।  वहीं रेलवे स्टेशन और अस्पतालों में भी भूकंप का खौफ देखा गया। 
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, 6.6 रही तीव्रता,  अफगानिस्तान में था केंद्र - earthquake in delhi ncr ntc - AajTak
दरअसल, अफगानिस्तान में आए भूकंप ने काफी नुकसान भी पहुंचाया। वहीं, भारत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई। उत्तर भारत में लोग पूरी रात डर के साये में रहे।जिस वक्त भूकंप आया, उस दौरान लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।