दशहरा रैली से होगा फैसला, असली Shiv Sena किसकी ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दशहरा रैली से होगा फैसला, असली Shiv Sena किसकी ?

बाल ठाकरे ने शिवाजी पार्क की दशहरा रैलियों में हिंदुत्व का नारा लगाकर अपना जनाधार मजबूत किया था।

बाल ठाकरे ने शिवाजी पार्क की दशहरा रैलियों में हिंदुत्व का नारा लगाकर अपना जनाधार मजबूत किया था। क्षेत्रीय दल के नेता होने के बावजूद वे महाराष्ट्र के बाद देश के राजनीतिक क्षत्रप बने तो उनके समर्थकों को दशहरे के अवसर पर बाल ठाकरे के भाषण का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन आज उनकी पार्टी विरासत के चौराहे पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बंटी हुई है। 
जितना लड़ाई दशहरा रैली के आयोजन स्थल को लेकर थी। अब ज्यादा जोर रैली में भीड़ जुटाने पर है. कोशिश कर रहे हैं। इसलिए शिंदे धड़ा दोगुना इकट्ठा होना चाहता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चूंकि शिवाजी पार्क शिवसेना की दशहरा रैली का पारंपरिक स्थल है और शिवसैनिकों के भी इससे राजनीतिक और भावनात्मक संबंध हैं। शिव सैनिक इसे शिवाजी पार्क ‘शिवतीर्थ’ कहते हैं।
नवंबर 2012 में शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था
अक्टूबर 2010 में, आदित्य ठाकरे को दशहरा रैली में युवा सेना के साथ आधिकारिक तौर पर राजनीति में पेश किया गया था। नवंबर 2012 में शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था। उद्धव ने नवंबर 2019 में शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ ली। 56 साल पुरानी दशहरा रैली उद्धव ठाकरे गुट के लिए शिवसेना को फिर से संगठित करने का एक बड़ा मौका है। लेकिन कुल मिलाकर दोनों गुटों के लिए यह मौका बीएमसी चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने का एक बड़ा जरिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में फिलहाल शिवसेना के 55 विधायक हैं।
शिंदे गुट के पास हैं 40 विधायक
उद्धव गुट के पास हैं 15 विधायक
लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं
वहीं शिंदे खेमे में 12 सांसद हैं
लेकिन लड़ाई अभी भी जमीन पर चल रही है। दशहरा रैली की बात है। फिलहाल तो दोनों गुटों ने इसे आपस में भिड़ंत बना लिया है। इसलिए ताकत के प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। दोनों गुटों को उम्मीद है कि यह रैली यह भी साबित करेगी कि किसके साथ ज्यादा शिवसैनिक हैं और असली शिवसेना किसकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।