मध्य प्रदेश के पन्ना जिले ने तीन दिन तक खूब बारिश हुई। बारिश के कारण एक सरकारी कार्यालय भवन में पानी घुस गया। इससे लोगों के लिए सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया। जिन कार्यालयों में पानी भर गया उनमें से एक होम गार्ड कार्यालय भी था। पानी भरा होने के कारण लोगों ने होम गार्ड कार्यालय के अंदर एक नाव को चलते हुए देखा।
प्रभारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया
होम गार्ड के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यपाल जैन ने बताया कि काफी बारिश होने के कारण इलाके में काफी पानी था। लेकिन जैसे ही बारिश रुकी, उन्होंने अपने कार्यालय से पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। छतरपुर जिले में भी भारी बारिश हुई। सागर संभाग के प्रभारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के सभी छह जिलों में लोगों को भारी बारिश की चेतावनी दी है।