पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह 21 जुलाई को शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित करेंगी। बता दें कि सीएम ममता ने यह निर्णय राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह साफ किया।
आपको बता दें कि साल 1993 में पुलिस कार्रवाई में युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। उनकी याद में टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। यह पार्टी के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा इकाई की नेता थीं।
With the blessings of the people of Bengal who have willed us to a landslide victory and a historic third term in government, I will be addressing my brothers and sisters on July 21st #ShahidDibas at 2PM, virtually, owing to the restrictions to curb the pandemic. (2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 6, 2021
बनर्जी ने ट्वीट किया, “बंगाल के लोगों के आशीर्वाद के साथ, जिन्होंने हमें एक शानदार जीत और सरकार में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल दिया है, मैं 21 जुलाई को शहीद दिवस पर दोपहर दो बजे भाइयों और बहनों को महामारी को काबू में करने के लिए लागू पाबंदियों की वजह से डिजिटल माध्यम से संबोधित करूंगी।”
पिछले साल भी टीएमसी प्रमुख ने कोविड की वजह से इस मौके पर ऑनलाइन भाषण दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा, “21 जुलाई को शहीद दिवस हमारे लिए हमारे उन 13 बहादुरों को याद करने का एक अहम मौका है, जो 1993 में राजनीतिक रूप से सुनियोजित हिंसा में बेरहमी से मार दिए गए थे।”