कोरोना संक्रमण के चलते CM ममता शहीद दिवस पर डिजिटल माध्यम से करेंगी लोगों को संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना संक्रमण के चलते CM ममता शहीद दिवस पर डिजिटल माध्यम से करेंगी लोगों को संबोधित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह 21 जुलाई को शहीद दिवस के

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह  21 जुलाई को शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित करेंगी। बता दें कि सीएम ममता ने यह निर्णय राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह साफ किया। 
आपको बता दें कि साल 1993 में पुलिस कार्रवाई में युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। उनकी याद में टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है। यह पार्टी के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा इकाई की नेता थीं।

बनर्जी ने ट्वीट किया, “बंगाल के लोगों के आशीर्वाद के साथ, जिन्होंने हमें एक शानदार जीत और सरकार में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल दिया है, मैं 21 जुलाई को शहीद दिवस पर दोपहर दो बजे भाइयों और बहनों को महामारी को काबू में करने के लिए लागू पाबंदियों की वजह से डिजिटल माध्यम से संबोधित करूंगी।” 
पिछले साल भी टीएमसी प्रमुख ने कोविड की वजह से इस मौके पर ऑनलाइन भाषण दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा, “21 जुलाई को शहीद दिवस हमारे लिए हमारे उन 13 बहादुरों को याद करने का एक अहम मौका है, जो 1993 में राजनीतिक रूप से सुनियोजित हिंसा में बेरहमी से मार दिए गए थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।