ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ : गोवा से जा रहे क्रूज पर NCB का छापा , बॉलीवुड एक्टर के बेटे समेत 10 हिरासत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ : गोवा से जा रहे क्रूज पर NCB का छापा , बॉलीवुड एक्टर के बेटे समेत 10 हिरासत में

एनसीबी की तरफ से होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है यह पहली बार है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मुंबई बंदरगाह में कॉर्डेलिया क्रूज में एक प्रमुख ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी को जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक शिप में ड्रग पार्टी होने वाली है उस इनपुट के आधार पर एनसीबी के कुछ ऑफिसर यात्री बन शिप में सवार हो गए और अब पिछले 7 घंटे से ये ऑपरेशन जारी है। 
1633199835 cordelia
वही , एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि क्रूज पर कई हाई-प्रोफाइल और सेलिब्रिटीज भी मौजूद थे।
भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद 
बताया जा रहा है कि एनसीबी की तरफ से होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह पहली बार है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से किसी शिप पर छापेमारी की गई है। 
1633200133 drug2
एनसीबी की कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। 
सुपरस्टार के बेटे को भी लिया गया हिरासत में
सूत्रों के मुताबिक, एक बॉलिवुट के सुपरस्टार के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि उसने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं। 
1633199964 arrest
फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वह एक्टर कौन है और उसके बेटे का क्या नाम है।क्रूज को वापस मुंबई लाया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्रूज पर सवार सभी लोगों का डोप टेस्ट किया जा सकता है।
समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को दिया अंजाम 
खबरों के अनुसार , जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 
1633200196 ncb
वही, आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले की गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन की अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिसकी कीमत तकरीबन 9,000 करोड़ रुपए आंकी गई थी। दरअसल, पोर्ट पर अफगानिस्तान से लाई गई हेरोइन से भरे हुए दो कंटेनर्स को जब्त किया गया था। जिसमें करीब 3,000 किलो हेरोइन थी।
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब तक कई बड़े स्टार्स से एनसीबी की टीम पूछताछ कर चुकी है। इनमें अभिनेता अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।