हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): पुलिस व आबकारी विभाग के गठबंधन से अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि हरिद्वार के लक्सर देहात क्षेत्र में अवैध व मिलावटी शराब का कारोबार पूरे धडल्ले के साथ चल रहा है और चलेगा भी क्यों नहीं जब पुलिस, आबकारी विभाग व कारोबारियों का गठबंधन इस शर्त पर रखा हो कि यदि शराब का कारोबार करना है तो हमारे गठबंधन से ही करना पडेगा, वरना हम करने नही देंगे, ऐसी खबरे हर समाज में लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा है कि लक्सर में एक चर्चित पुलिस अधिकारी की शह पर अवैध शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध शराब की भट्टीयां धड़ल्ले से चल रही हैं।
इससे पूर्व भगवानपुर थाना, गंगनहर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली व हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से पूर्व मंत्री से सांठगांठ कर घर घर में अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। वहीं गत दिनों पथरी थाना क्षेत्र मे पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली व मिलावटी शराब से कई लोग मौत के मुंह में समा गए थे। चर्चा तो यहां तक है कि अभी लक्सर कोतवाली क्षेत्र व देहात क्षेत्रों में अवैध शराब, मिलावटी शराब का धंधा पहले से अधिक मात्रा में बढ़ गया है, लेकिन पुलिस आंख बंद कर चुप्पी साधे हुए है जबकि हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह कार्यभार संभालते ही जनपद में नशे के कारोबारियों को सीधे लफ्जों में कह चुके थे कि या तो नशे का कारोबार छोड़ दो अन्यथा हरिद्वार जनपद। बहरहाल अब देखना होगा कि एसएसपी अजय सिंह की चेतावनी को अवैध कारोबारी व पुलिस के कुछ अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं।