लड़कियां बदल रहीं थी चलती बस में गियर, ड्राइवर हुआ सस्पेंड, वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़कियां बदल रहीं थी चलती बस में गियर, ड्राइवर हुआ सस्पेंड, वायरल वीडियो

एक ड्राइवर का बस चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अब आप सोचेंगे कि ऐसा

एक ड्राइवर का बस चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या खास है इस वीडियो में जो वायरल हो गया है। दरअसल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज बस ड्राइवर ने कर दिया। ड्राइवर पर आरोप लगाया गया है कि उसने यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखा किया और जान भी खतरे में डाल दी। 
1574156056 bus driver suspended
बता दें कि लाइसेंस इस ड्राइवर का रद्द कर दिया गया है। दरअसल कॉलेज के कुछ छात्र गोवा ट्रिप पर जा रहे थे तभी यह वीडियो बनाया गया था। खबरों के अनुसार, कुछ लड़कियां बस का गियर बदल रही ं थीं जब ड्राइवर बस चला रहा था। ड्राइवर ने उन लड़कियों को मना नहीं किया और उनकी इस हरकत पर हसंने लगा। लड़कियों को गियर बदलने की इजाजत ड्राइवर वीडियो में देता हुआ नजर आ रहा है। लड़कियों के ऐसा करने से बाकी सवार यात्रियों की जान खतरे में आ गई। 
फेसबुक पर शेयर कर दिया गया वीडियो
वायनाड न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का वीडियो शेयर किया। उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कियां ड्राइवर के साथ बस में बैठी हुई हैं। ड्राइवर के निर्देश पर यह लड़कियां गियर बदलती हुई नजर आ रही हैं। 

आरटीओ यानी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है और उसका लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। 
ड्राइवर वायनाड में रहता है

1574156099 bus driver tell girls to change gear
खबरों की मानें तो एस शाजी इस ड्राइवर का नाम बताया गया है। वायनाड में शाजी रहते हैं। आरटीओ बीजू जेम्स को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने शाजी को कलपेट्टा बुलाया। वहां पर शाजी की पूछताछ हुई। उसके बाद शाजी का लाइसेंस रद्द कर दिया। 
हो सकता था कोई बड़ा हादसा

1574156143 bus driver suspend after change gear by girls
ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने पर कहा गया कि कोई बड़ा हादसा ऐसा करने पर हो सकता था। सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 100,276 बार लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया यूजर्स ने दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।