देहरादून : प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा कक्ष में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने इस विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुनः आगामी बैठक दिसम्बर माह में करने के निर्देश दिया। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय पर बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाना हमारी बाध्यता ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है।
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में दुर्घटना रोकने के विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए दुर्घटना क्षेत्र के एसडीएम की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट का अध्ययन करने का निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य के पूर्व आस-पास के क्षेत्रों का सर्वे करा लिया जाए।
ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए साईन एज लगाना, गति रोधक लगाना इत्यादि के लिए आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर से फण्ड का प्रबन्ध किया जाए। यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक जनपद में ट्रैफिक अवेयरनेस सेन्टर की स्थापना के लिए जिलाधिकारी को अपेक्षित भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु अभी तक टिहरी, उत्तरकाशी में परिहवन विभाग को भूमि आवंटित किया गया है तथा हरिद्वार में उपलब्ध भूमि पर ट्रैफिक पार्क बनाने हेतु होण्डा ग्रुप से वार्ता चल रही है।
इस अवसर पर सचिव परिवहन शैलेश बगोली, आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रामन, सचिव (प्रभारी) स्वास्थ्य डाॅ. पंकज पाण्डेय, अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह, अपर सचिव आबकारी एच सी सेमवाल, अपर सचिव वित्त पी सी खरे एवं लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।