प्याऊ के पानी को कर रहे थे इस्तेमाल, जल संस्थान ने की कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्याऊ के पानी को कर रहे थे इस्तेमाल, जल संस्थान ने की कार्रवाई

जल संस्थान विभाग इन दिनों अवैध कनैक्शनों पर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): हरिद्वार जल संस्थान विभाग इन दिनों अवैध कनैक्शनों पर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। अवैध कनैक्शनों की शिकायत पर जल संस्थान द्वारा अवैध पानी के कनैक्शन पर आरी चलायी जा रही हैं। इसी क्रम मेंं देवपुरा चौक स्थित यात्रियों के लिए लगे प्याऊ से पानी का कनैक्शन जोड़कर वहां अवैध रूप से लगी खाने-पीने की ठेलियों चला रहे कुछ लोग पानी इस्तेमाल कर रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने पर मायापुर क्षेत्र की जेई अंजली पडलिया की टीम में अजय यादव, राजेश सती, वाकररजा, सन्नी मौके पर अवैध कनैक्शन काटा, साथ ही ठेली वालों को अवगत कराया कि आपको यदि पानी का इस्तेमाल करना है तो इसकी ‌विभाग में आकर टेम्परेरी रसीद कटानी होगी, जिस पर ठेली वाले विभागीय टीम के साथ अभद्रता करने लगे। मौके पर मौजूद मायापुर क्षेत्र की जेई अंजली द्वारा समझाए जाने के बाद स्थिति शांत हुई। बता दें कि वहां लगी ठेलियों को पूर्व में पुलिस प्रशासन भी अतिक्रमण की जद में आने पर हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, उस दौरान भी वहां ठेली लगाने वाले तत्कालीन एसपी‌ सिटी से भिड़ गए थे और तत्कालीन एसपी सिटी द्वारा फटकार लगाने के बाद वह शांत हुए थे। यहां बता दें कि उक्त ठेलियों से वहां गंदगी का वातावरण भी बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।