डोईवाला : खाई में पलटा ओवरलोड गन्ना का टैक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोईवाला : खाई में पलटा ओवरलोड गन्ना का टैक्टर

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समक्ष गन्ने से भरा ओवरलोड टैक्टर पलट गया। प्राप्त जानकारी के

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समक्ष गन्ने से भरा ओवरलोड टैक्टर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर का पिछला टायर पंचर होने के कारण बीती बुधवार रात्रि से ही वह महाविद्यालय के पास खड़ा हो गया था। अगली सुबह बृहस्पतिवार को लगभग 12:15 पर वह ओवरलोड गन्ने का ट्रैक्टर संख्या नंबर Uk08 AU 6643 सड़क किनारे बनी खाई की ओर पलट गया। 
नजदीक मौजूद एक फल विक्रेता एवं घटना के गवाह ने बताया कि बीती बुधवार रात्रि से ही यह टैक्टर यह खड़ा था और गुरुवार करीबन सवा बारह के आस पास चालक ने उसे सही करना शुरू किया। बताया की ट्राइवर द्वारा पंचर हुए टायर को स्टेपनी की सहायता से निकाला और उसका पंचर लगवाने को ले गया। तभी अचानक ओवरलोड टैक्टर का वजन न झेल पाने के चलते गन्ने का टैक्टर खाई की ओर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था को संभालने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।