डोईवाला :ऊबड़ खाबड़ व पथरीले मार्ग से स्कूल जाने बन गई मजबूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोईवाला :ऊबड़ खाबड़ व पथरीले मार्ग से स्कूल जाने बन गई मजबूरी

डोईवाला, (पंजाब केसरी: डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हल्द्वारी और लंद्वाकोट गांव में अब तक नही पहुंची

डोईवाला : ऊबड़ खाबड़ व पथरीले मार्ग से स्कूल जाने बन गई मजबूरी
डोईवाला, (पंजाब केसरी: डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हल्द्वारी और लंद्वाकोट गांव में अब तक नही पहुंची सकी सड़क। रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धारकोट के दो गांव लंद्वाकोट और हल्द्वारी आज भी विकास से कोसों दूर है।
मूलभूत सुविधाओं से वंचित
प्रदेश की शीतकालीन राजधानी देहरादून से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन गांव के ग्रामीणों अभी भी है मूलभूत सुविधाओं से वंचित। आखिर क्यों आज भी यह गांव सड़क मार्ग से नही जुड़ पाए।डोईवाला विधानसभा की दूरस्थ पहाड़ी पर बसा हल्द्वारी और लंद्वाकोट गांव सड़क से ना जुड़ने के कारण आज भी इस गांव के ग्रामीण और बच्चे दस किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल नापने को मजबूर है।गांव के लोग भाजपा की धामी सरकार और उनके नुमाइंदों से भी बेहद नाराज है। चुनाव के समय वोट मांगने के लिए सभी नेता मिलों पैदल चल कर गांव में आते है और विकास के कोरे सपने दिखाकर वोट तो मांगते हैं।
जीत के बाद कोई जनप्रतिनिधि गांव नहीं आता 
परंतु जीत के बाद कोई जनप्रतिनिधि गांव में आकर झांकते तक नही हैं विकास की बात करने वाली सरकारे भी यह तक सड़क पहुंचने में नाकामयाब साबित हुई है। अब देखने वाली बात होगी की धामी सरकार और उनके नुमाइंदे कब तक सड़क से अछूते इन गांव के विकास की कहानी लिखते हैं।रोजाना लंबी दूरी नापकर स्कूल में अक्षर ज्ञान के लिए आने वाले बच्चों की आंखों में सपने तो है लेकिन सरकार से मायूस हैं। बताया की विद्यालय तक का मार्ग जंगल व नदी से होकर गुजरता है जहां जंगली जानवरों व असामाजिक तत्वो का भय निरंतर बना रहता है।
                ~आरुषि, कक्षा 10 छात्रा 
भले ही आज उत्तराखंड की सरकार अपने कार्यकाल का एक साल बेहद कामयाब बताकर वाह वाही लूट रही है लेकिन चिराग तले अंधेरा वाली कहावत यहां पर सटीक बैठती हैं।
               ~दिनेश कोठारी, ग्रामीण
पहाड़ के विकास की बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के लिए इस गांव की स्थिति शर्मशार करने वाली है वही विकास के दावों की हकीकत भी बयां करती नजर आती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।