डोईवाला : जर्जर हालत में खड़ा विद्युत पोल बन सकता है खतरे का सबब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोईवाला : जर्जर हालत में खड़ा विद्युत पोल बन सकता है खतरे का सबब

डोईवाला नगर क्षेत्र के वार्ड 13 में खड़ा विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को खुला न्योता।

डोईवाला, (पंजाब केसरी): डोईवाला नगर क्षेत्र के वार्ड 13 में खड़ा विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को खुला न्योता। डोईवाला नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 त्रिघाट में स्थित पीएनबी बैंक से सटी गली में खड़ा विद्युत पोल जर्जर हालत में होने के कारण कभी भी धाराशाही हो सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
रिहायशी इलाका होने के कारण मोहल्ला आबादी से घिरी है। जर्जर हालत में खड़ा गली का पोल नंबर 2 (47/TG 13) खतरे का सबब बन सकता है। वर्षो पूर्व लगा विद्युत पोल जंक लगने के कारण भीतर से खोखला हो चुका है। साथ ही रस्टिंग के चलते खंबे का निचला भाग एकदम गल चुके है। वहीं बिजली, केबल, फाइबर की तारो के मकड़ जाल में लिपटा विद्युत पोल (बिजली का खंबा) अब उनका वजन झेलना में डगमगा रहा है। लोगों की कहा कि क्या विभाग किसी हादसे के होने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने मांग है कि जल्द से जल्द जर्जर हालत में खड़े इस खंबे को हटाया जाए। ताकि विद्युत पोल के गिरने व तारो के मकड़ जाल से शॉर्ट सर्किट जैसे हादसे ना हो।  
हरविंदर सिंह ने बताया की आए दिन विद्युत व केबल कर्मी लाइट ठीक करने व केबल बॉक्स के कनेक्शन ठीक करने के लिए सीढ़ी की सहायता से खंभे पर चढ़ते हैं। अधिक दबाव ना झेल पाने के कारण किसी भी दिन वह टूट कर गिर सकता है, जिससे कोई व्यक्ति घायल भी हो सकता है। कहा की बंदरों द्वारा तारो पर झूला जाता है तब खंबा हिलने लगता है खराब स्थिति में खड़ा विद्युत पोल किसी के भी घर पर गिर सकता है जिस कारण जानमाल की हानि होने का निरंत डर लगा रहता है।
स्थानीय निवासी अजय सक्सेना ने कहा की यदि जल्द से जल्द खंबे को बदला नहीं गया तो इसके कारण अवश्य ही कोई घटना घट सकती हैं। बताया की इसी तरह के जंक लगे पोल नगर में कई जगह है यदि विद्युत विभाग लापरवाही बरतना छोड़ दे तो संभावित हादसा टल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।