निर्माण के अंतिम चरण में डोबरा-चांठी पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्माण के अंतिम चरण में डोबरा-चांठी पुल

षणमुगम ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को पुल निर्माण कार्यो में तेजी लाने के साथ ही आवश्यक

नई टिहरी : टिहरी बांध की झील के ऊपर निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी मोटर पुल का जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को पुल निर्माण कार्यो में तेजी लाने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोबरा-चांठी पुल के दोनों ओर सौन्दर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिये जिससे पुल आर्कषण का केन्द्र भी बने, साथ ही रेलिंग आदि लगाकर सुरक्षात्मक कार्य करने को भी कहा, उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भविष्य में पुल के रख-रखाव व मरम्मत कार्यों पर होने वाले व्यय को ध्यान में रखते हुए पुल से आवाजाही करने वाले वाहनों से यूजर चार्ज लिये जाने की भी प्लानिंग बनायी जाये। 
जिलाधिकारी डॉ षणमुगम ने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन पी सिंह को टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड़ हेतु राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर सर्वे करने व भूमि का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिये, उन्होने चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एस के राय को निर्देश दिये कि जनपद के विभिन्न विभागों में तैनात इंजीनियरों की क्षमता विकसित करने के लिए उन्हें डोबरा-चांठी पुल का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए पुल निर्माण में आयी तकनीकी दिक्कतों एवं तकनीकी कमियों को दूर करने के लिए हुए प्रयासों से अवगत कराया जाये, साथ ही आईआईटी रुड़की व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं व प्रोफेसरों को भी क्षमता विकसित करने के मकसद से डोबरा-चांठी पुल निर्माण की तकनीकी का अवलोकन कराया जाये।  
इस अवसर पर लोनिवि से चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एस के राय, अधीक्षण अभियन्ता एन पी सिंह, ईई के एस असवाल, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार व सन्नी पालीवाल, कन्सल्टेंट ब्रिज इंजीनियर ए के चौधरी, कॅान्ट्रेक्टर आर एस यादव, जिलाधिकारी के वैयक्तिक अधिकारी खुशाल सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।