‘जानवरों को भी इस तरह से नहीं पीटते हैं’ : तेलंगाना वन सेवा की अधिकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जानवरों को भी इस तरह से नहीं पीटते हैं’ : तेलंगाना वन सेवा की अधिकारी

कांग्रेस के पूर्व सांसद वी हनुमंत राव अनिता को अस्पताल में देखने पहुंचे और उन्होंने कसूरवारों के खिलाफ

तेलंगाना वन विभाग की अधिकारी सी अनिता ने कहा, ‘‘इस तरह से तो जानवरों को भी नहीं पीटा जाता है।’’ उन पर, सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक के भाई की कथित रूप से अगुवाई वाली भीड़ ने केबी-आसिफाबाद जिले में भूमि मुद्दे को लेकर हमला कर दिया था। 
चौतीस साल की वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) का इलाज यहां एक निजी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा है। अनिता ने कहा कि विधायक के कोनप्पा के भाई कृष्ण की अगुवाई वाली भीड़ ने मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें और अन्य वन कर्मियों को नहीं बख्शा। 
अनिता ने अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई का पुन: आश्वासन मांगा है। 
उन्होंने कहा, ‘‘ कृष्ण (स्थल पर) आया और पुलिस को धक्का दिया और (हमें) पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले मुझे निशाना बनाया। मुझे पीटने के बाद ग्रामीणों ने हमारे अधिकारियों को पीटना शुरू कर दिया। मैं जख्मी हो गई और हमारे लोग मुझे लेकर गए।’’ 
अनिता ने कहा ‘‘महिलाओं की परवाह किए बिना उन्होंने हमें पीटा और हम मिन्नतें करते रहे। जानवरों को भी इस तरह से नहीं पीटा जाता है।’’ 
के. कृष्ण सीरपुर के टीआरएस विधायक के कोनप्पा का छोटा भाई है। वह कागज़ नगर जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन (ज़ेडपीटीसी) क्षेत्र का सदस्य निर्वाचित हुआ था। उसे ज़ेडपीटीसी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनिता अपने स्टाफ तथा पुलिस के साथ वहां पौधारोपण के लिए गई थीं। यह जमीन कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के लिए क्षतिपूरक वनीकरण योजना के तहत आती है। 
वीडियो में दिख रहा है कि अनिता बचने के लिए एक ट्रैक्टर पर चढ़ गई हैं और कृष्ण तथा अन्य ग्रामीण वाहन पर हमला कर रहे हैं। देखा जा सकता है कि वह उनसे हमला नहीं करने की मिन्नत कर रही हैं। अनिता ने कहा, ‘‘ वे अस्पताल से जाने के बाद भी कुछ (नुकसान पहुंचाने) कोशिश करेंगे… ऐसी चीज़ों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी कई घटनाएं होती हैं, राजनीतिक नेताओं के पास बहुत समर्थन होता है। वे (हमलावर) दिन में (जेल से) बाहर आ जाते हैं… अगर मेरे साथ कुछ होता है तो कौन जिम्मेदारी लेगा।’’ 
अनिता के पति माणिक राव ने पीटीआई भाषा से कहा कि वह मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मिलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें हमले के बारे में बता सकें। घटना की निंदा करते हुए वन विभाग के कर्मियों ने सिरपुर कागज़ नगर में सोमवार को रैली निकाली। भारतीय वन सेवा संघ के तेलंगाना चैप्टर ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए सरकार से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। 
विपक्षी कांग्रेस ने भी टीआरसी सरकार पर हमला किया। कांग्रेस के पूर्व सांसद वी हनुमंत राव अनिता को अस्पताल में देखने पहुंचे और उन्होंने कसूरवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 
कांग्रेस विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमारका ने घटना पर चार विधायकों की तथ्यान्वेषण समिति नियुक्त की है। 
टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने रविवार को हमले की निंदा करते हुए कहा था कि कोई भी कानून के ऊपर नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।