तमिलनाडु: सीट बंटबारे में मतभेद के बाद AIADMK से अलग हुई DMDK - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु: सीट बंटबारे में मतभेद के बाद AIADMK से अलग हुई DMDK

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके मनपसंद विधानसभा क्षेत्र और पर्याप्त सीटें नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए

तमिलनाडु चुनाव से पहले वहां की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सीटें तय करने में व्यस्त है, ऐसे में राज्य की सत्ता में काबिज अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके ने एक झटका दिया है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके मनपसंद विधानसभा क्षेत्र और पर्याप्त सीटें नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गठबंधन से अलग हो गई। 
सीट बंटवारे को लेकर अन्नाद्रमुक के साथ तीन दौर लंबी चली बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकलने पर अभिनेता से नेता बने विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके ने कहा कि वह गठबंधन से अलग हो रही है। पीएमके और भाजपा भी सत्तारूढ़ पार्टी की सहयोगी पार्टी हैं। विजयकांत ने एक हालिया बयान में कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला यहां पार्टी के जिला सचिवों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। 
आपको बता दें कि डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन का हिस्सा बनकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। अन्नाद्रमुक ने पीएमके और भाजपा के साथ समझौता किया है और 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों को क्रमश: 23 और 20 सीटें दी हैं। भाजपा को कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी दी गई है, जहां उपचुनाव होने वाला है। गौरतलब है कि राज्य में 27 मार्च को विधानसभा के चुनाव होने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।