डीएम का फरमानः 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करें तो निलंबित करो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीएम का फरमानः 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करें तो निलंबित करो

आज हरिद्वार तहसील में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर डीएम विनय शंकर पांडे ने कड़ा एक्शन लिया।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): आज हरिद्वार तहसील में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर डीएम विनय शंकर पांडे ने कड़ा एक्शन लिया। डीएम पांडे ने पटवारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वे 24 घंटे के अंदर काम नहीं करेंगे तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम पूरन सिंह राणा को निर्देश दिए कि वे पटवारियों की कामकाज की तुरंत जांच करें और उन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें,जो पटवारी काम नहीं करेगा उस पटवारी को तुरंत टर्मिनेट किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पूरे उत्तराखंड में हर मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है। आज तहसील दिवस में बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी फरियाद जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। 
तहसील दिवस में सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, नगर निगम आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसडीएम पूरन सिंह राणा सहित बड़ी तादाद में आला अधिकारी मौजूद थे। उधर, दूसरी ओर खेल महाकुंभ के आठवें दि दिन अंडर-14 व 17 बालक आयु वर्ग में फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन एवं साथ ही अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-21 बालक वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में रुड़की प्रथम स्थान, लक्सर द्वितीय स्थान एवं बहादराबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl साथ ही अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में बहादराबाद प्रथम लक्सर द्वितीय एवं रुड़की तृतीय स्थान पर रहा। विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट द्वारा रुखसार मेडल व नकद धनराशि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।