शिवकुमार ने की केंद्र की आलोचना, युवा आंदोलन को ‘अस्थिर’ करने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवकुमार ने की केंद्र की आलोचना, युवा आंदोलन को ‘अस्थिर’ करने का लगाया आरोप

डी के शिवकुमार ने शनिवार को केंद्र पर युवा आंदोलन को ‘अस्थिर’ करने का आरोप लगाया। श्रीनिवास कोविड-19

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. से दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर पार्टी नेता भड़के हुए हैं। इसको लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को केंद्र पर युवा आंदोलन को ‘अस्थिर’ करने का आरोप लगाया। श्रीनिवास कोविड-19 के खिलाफ राहत अभियान का समन्वय कर रहे हैं। 
शिवकुमार ने कहा, “दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को यह पता होना चाहिए कि श्रीनिवास युवा आंदोलन के दिग्गजों में से एक हैं। बिना किसी राजनीतिक शक्ति के राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा व योगदान की समूचे राष्ट्र और विश्व मीडिया द्वारा सराहना की गई है।” एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीनिवास पर गर्व है, खासतौर पर इसलिये क्योंकि वह कर्नाटक से आते हैं और वह उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।’’ 

श्रीनिवास पर हुई छापेमारी को कांग्रेस ने बताया ‘उत्पीड़न’, कहा – नहीं झुकेगी पार्टी, जारी रहेगी लोगों की सेवा

उन्होंने कहा, “वह (श्रीनिवास) न सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि राष्ट्र के लिये बड़ी संपदा हैं। मैं केंद्र सरकार के रवैये की आलोचना करता हूं, वे युवा आंदोलन को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं को उनके साथ खड़ा होना होगा, वह राजनीतिक कार्य में नहीं लगे हैं, बल्कि वह मानवता के लिये काम कर रहे हैं।” 
श्रीनिवास ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके द्वारा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।