हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डीएम विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह उर्फ चौ. राजेन्द्र और उपाध्यक्ष अमित चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।
इस मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में इस बार हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है। हरिद्वार की जनता ने जिला पंचायत चुनाव में प्रचंड समर्थन कर विकास कार्यों को एक और इंजन लगाने का काम किया है। हजारों लोग शपथ ग्रहण समारोह में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हैं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला पंचायत मिलकर हरिद्वार को आदर्श हरिद्वार बनाएंगे। हरिद्वार का कायाकल्प किया जाएगा। भाजपा सरकार हरिद्वार के लिए वचनबद्ध होकर कार्य करेगी। यह बातें मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं।
मंगलवार को हरिद्वार के भल्ला कॉलेज स्टेडियम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार एकतरफा निर्विरोध हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और छह ब्लॉक प्रमुखों को चुना गया है। इस प्रचंड समर्थन, प्रचंड बहुमत के लिए मैं दोनों हाथ जोड़कर और सिर झुका कर हरिद्वार की जनता को प्रणाम करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुए हरिद्वार को आदर्श जनपद के रूप में स्थापित किया जाएगा। केंद्र, राज्य और अब जिला पंचायत में भाजपा की सरकार बनने के बाद हरिद्वार में ट्रिपल इंजन से विकास कार्य किए जाएंगे। हरिद्वार में सरकार को लंबे समय बाद काम करने का अवसर जनता ने दिया है। पर्यटन, बुनियादी जरूरतें, रोजगार विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार संकल्पित रहेगी।