जनता दरबार में कई शिकायतों का निस्तारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता दरबार में कई शिकायतों का निस्तारण

जनता दरबार में शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से कई को मौके पर ही निस्तारण किया गया और अन्य

नई टिहरी : जिला मुख्यालय नई टिहरी में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में 12 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और अन्य शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय नई टिहरी में जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में हुए जनता दरबार में ग्राम पलवाल गांव के विजयराम जुयाल द्वारा मृतक पुत्र की अनुदान राशि दिये जाने, ग्राम पोखरी से श्याम शाह द्वारा मनरेगा से ग्राम पोखरी में सिंचाई गूल बनाये जाने, ग्राम मुनोगी से कुसुम कोठारी द्वारा मृतक आश्रित को सेवारत किये जाने, बौराड़ी स्थित राइका की छात्राओं द्वारा बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत साईकिल की धनराशि दिलाये जाने, बौराड़ी के वार्ड न.-8 जीजीआईसी कालोनी वासियों ने सांई चौक से अवैध कब्जा हटाये जाने एवं बौराड़ी की खाली पड़ी भूमि पर बच्चों के लिए पार्क बनाये जाने, ग्राम रामपुर जाजल से सुदेशा देवी द्वारा पारिवारिक पेंशन का भुगतान किये जाने सम्बन्धी फरियाद की गयी।

इसके अलावा अतिक्रमण हटाये जाने, वृ़द्धावस्था पेंशन सम्बन्धी व अन्य शिकायतें भी लोगों द्वारा दर्ज करवायी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिलापूर्ति अधिकारी मुकेश, जिला आबकारी अधिकारी तपन पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, ईई जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, ईई लोनिवि के एस नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।