सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका राज्य अभी तक अपनी 8000 मेगावाट विद्युत क्षमता/संभावना का सिर्फ 27.5 फीसद का ही प्रयोग कर पाया है।सीएम भारत में आयोजित जी 20 अध्यक्षता के तहत यहां आयोजित बिजनेस 20 (बी20) सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ‘पर्यटन, आथित्य,दवा-निर्माण, जैविक खेती में बहुपक्षीय व्यापार हिस्सेदारी के लिए अवसर’ विषयक सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमने अब तक केवल 2200 मेगावाट का ही उपयोग किया तथा सिक्किम में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा,पनबिजली, के बहुत आसार हैं।’’प्रतिनिधियों से सिक्किम पर ‘अच्छे निवेश गंतव्य’ के रूप में विचार करने की गुहार करते हुए सीएम तमांग ने कहा कि देश की 55 दवा कंपनियों शाखाएं राज्य में हैं।तमांग ने कहा, ‘‘ जैविक खेती ऐसी चीज है जिसे सिक्किम आपके सामने पेश कर सकता है। हमें संयुक्त राष्ट्र से यह पहचान मिली है की हम दुनिया का पहला जैविक खेती वाला राज्य हैं। हम प्रतिनिधियों से अपील करना चाहेंगे कि वे इस विषय पर चर्चा करें कि सिक्किम देश एवं दुनिया को क्या दे सकता है।