वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के निर्देश

जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में जिला गंगा सुरक्षा समिति

देहरादून : जिलाधिकारी एस ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नदियों एवं नालों में गंदगी को सीधे जाने से रोकने और उसके उचित निस्तारण के पश्चात ही निकासी करने के साथ ही स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण और होटल, ढाबों, आश्रमों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थित निकासी सुनिश्चित करने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों और एजेंसियों के द्वारा किए जाने वाले सुधारीकरण के कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश और गढवाल मण्डल विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले आश्रम होटल, धर्मशालाओं में प्लास्टिक एवं पाॅलिथीन पूर्णतः प्रतिबन्धित करनें हेतु लगातार अभियान चलायें और विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से प्लास्टिक प्रतिबन्धित वाला वाक्य बोर्ड पर चस्पा करायें और औचक निरीक्षण एवं छापेमारी के माध्यम से भी प्लास्टिक, पालिथीन का उपयोग करने पर पकड़े जाने वाले प्रतिष्ठानों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना, अर्थदण्ड वसूला जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी. एस रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमौला, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि जे. एस चौहान, अपर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश उत्तम सिंह नेगी सहित सिंचाई, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड सहित नमामि गंगे से जुड़े सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।