'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त गई जान

टीवी के फेमस कॉमेडी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान का निधन हो

टीवी इंडस्ट्री से इस वक़्त बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस कॉमेडी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। 41 वर्षीय एक्टर के निधन से शो के स्टार्स और क्रू मेंबर्स समेत टीवी इंडस्ट्री शोक की लहर डूब गई है। आज सुबह क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश ने दम तोड़ दिया।
एक्टर के निधन की वजह फ़िलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
1658568908 deepesh 1
यह दुखद खबर सुनकर उनके सह-कलाकार चारुल मलिक ने कहा, “यह बहुत चौंकाने वाला है। मैंने कल ही उनके साथ शूटिंग की थी। जबसे मैं ‘भाभीजी’ में शामिल हुआ हूं, तब से मेरा उनके साथ एक अच्छा रिश्ता बन गया था। हम साथ में रील भी बनाते थे। वह सेट पर सबसे फिट अभिनेताओं में से एक थे। वह महत्वाकांक्षी थे और जीवन में बहुत कुछ करना चाहते थे। हम जीवन, खुशी और करियर के बारे में अच्छी बातचीत करते थे, मैं अवाक हूं। आरआईपी दीपेश।”
शो प्रोडूसर बिनैफेर कोहली ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “वह एक अच्छे व्यक्ति थे, मेरे पास शब्दों की कमी है। उन्हें सेट पर और साथ ही दर्शकों द्वारा भी याद किया जाएगा। उनका चरित्र टीकामल काफी लोकप्रिय था। युवा अभिनेता का इस तरह से जाना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
रोहिताश्व गौर ने कहा, “सुबह 7 बजे के आसपास वह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था और वह गिर गया। मौत का कारण अभी भी अनिश्चित है। वह पूरी तरह से फिट था और न तो शराब पीता था और न ही धूम्रपान करता था।उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन था। मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। हम सभी बहुत दुखी हैं। वह सिर्फ 41 साल का था। हम अभिनेता अज्ञात तनाव में रहते हैं और यह नहीं जानते कि कौन सा तनाव महंगा पड़ जाएगा। उसकी आत्मा को शांति मिले।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।