दिग्विजय सिंह का अजित पवार पर वार, बोले- BJP पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्विजय सिंह का अजित पवार पर वार, बोले- BJP पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, “अजीत पवार का एनसीपी छोड़ बीजेपी का पल्ला पकड़ने का कारण समझे?

महाराष्ट्र में शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। जिसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता भाजपा अथवा सजित पवार पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। ऐसे आज यानि रविवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अजित पवार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अजीत पवार का एनसीपी छोड़ बीजेपी का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? केन्द्र सरकार के सबसे ताकतवर हथियार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है!” 
1574569123 digvijaya ajit tweet
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, “एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जाएंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गई । बधाई सुप्रिया!!” 
1574569156 digvijaya supriya tweet
इससे पहले कल (शनिवार को) महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम को लेकर दिग्विजय सिंह ने इस ( देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार) गठबंधन को असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को अपनी ताकत जमीन पर दिखाकर मुंबई की सड़कों पर उतरना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार अकेले इस भाजपा नीत नई सरकार में शामिल हुए हैं और राकांपा का कोई अन्य विधायक इस सरकार में शामिल नहीं होगा। 

फडणवीस सरकार बनने को लकेर संजय राउत ने किया ट्वीट, कहा- ‘एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।