महाराष्ट्र में शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। जिसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता भाजपा अथवा सजित पवार पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। ऐसे आज यानि रविवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अजित पवार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अजीत पवार का एनसीपी छोड़ बीजेपी का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? केन्द्र सरकार के सबसे ताकतवर हथियार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और बीजेपी पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है!”
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, “एनसीपी के 54 में से 53 शरद पवार जी के साथ रहेंगे। अजीत पवार अकेले रह जाएंगे। शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गई । बधाई सुप्रिया!!”
इससे पहले कल (शनिवार को) महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम को लेकर दिग्विजय सिंह ने इस ( देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार) गठबंधन को असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को अपनी ताकत जमीन पर दिखाकर मुंबई की सड़कों पर उतरना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार अकेले इस भाजपा नीत नई सरकार में शामिल हुए हैं और राकांपा का कोई अन्य विधायक इस सरकार में शामिल नहीं होगा।