कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे। दिग्विजय सिंह और रमेश, पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ओडिशा संस्करण की तैयारी के लिए राज्य के नेताओं से चर्चा करेंगे।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात के अलावा दोनों नेता रविवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करेंगे।