आकाश के बहाने दिग्विजय सिंह का शाह पर वार, कहा- नहीं होने देंगे अपने मित्र के बेटे का नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आकाश के बहाने दिग्विजय सिंह का शाह पर वार, कहा- नहीं होने देंगे अपने मित्र के बेटे का नुकसान

दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, मोदी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बहाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भी उन्हें नहीं लगता कि शाह अपने मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे। 
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और “हर्ष फायरिंग” की।” 
1562130968 digvijay tweet
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मोदी को बधाई दी जानी चाहिए, लेकिन यदि नहीं होता तो साबित होगा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे।
1562131055 dig tweet

PM मोदी की नसीहत के बाद कांग्रेस की मांग, आरोपी विधायक को भाजपा से बाहर किया जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।