दिग्विजय ने PM से पूछा, भारतीय इलाके में घुसी चीन की सेना पर चुप्पी क्यों? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्विजय ने PM से पूछा, भारतीय इलाके में घुसी चीन की सेना पर चुप्पी क्यों?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चीनी सेना के कथित तौर पर लद्दाख के भारतीय इलाके में

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी के बीच बयानबाज़ी जारी है। कांग्रेस लगातार भारतीय इलाके में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर केंद्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चीनी सेना के कथित तौर पर लद्दाख के भारतीय इलाके में घुसने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। 
इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए दिग्विजय सिंह ने सोमवार रात को कहा कि यहां तक कि रक्षा मंत्री एवं विदेश मंत्री ने कहा है कि चीनी सेना भारतीय इलाके में घुसी है। लद्दाख के गलवान घाटी में 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया, ”सेना के अधिकारी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि ऐसी घटना हुई थी। 

BJP मेक इन इंडिया की बात कर चीन से मंगाती है सामान, राहुल गांधी ने शेयर किया ग्राफ

20 लोग (जवान) शहीद हुए हैं। अधिकारियों सहित भारतीय सेना के 10 जवानों को चीनी सेना ने बंधक बना लिया था और बाद में छोड़ दिया। लेकिन प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। अब सवाल उठता है कि कौन सही बोल रहा है?”
गौरतलब है कि इस पूरे मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रोजाना ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल कर रहे है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह ‘भारतीय क्षेत्र में बैठे’ चीन के सैनिकों के कब और कैसे बाहर निकालेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।