खनन माफिया को संरक्षण देने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें धामी : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खनन माफिया को संरक्षण देने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें धामी : कांग्रेस

विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को अवैध खनन का मुद्दा

विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को अवैध खनन का मुद्दा उठाया और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने खनन माफिया को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आठ दिसंबर को पत्र लिखकर उनसे अवैध खनन के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए तीन वाहनों के खिलाफ जारी चालान रद्द करने को कहा था।
बिष्ट ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के एक मौखिक आदेश का हवाला देते हुए चालान रद्द करने को कहा था।
सदन में विपक्ष द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंदवर्धन ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत विशेष कार्य अधिकारी, पीआरओ, संयोजकों और मुख्य संयोजकों को प्रशासनिक आदेश जारी करने के लिए आधिकारिक लेटरहेड का इस्तेमाल न करने को कहा।
सिंह ने कहा कि यह पत्र साबित करता है कि मुख्यमंत्री कार्यालय खनन माफिया को संरक्षण दे रहा है और उन्होंने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।