धामी ने महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द से शिष्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धामी ने महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द से शिष्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरिजी महाराज से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशू चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डा जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। उधर, दूसरी ओर पावन धाम आश्रम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महामंत्री सुनील गर्ग, संयोजक अंशुल श्रीकुंज, स्वामी वेदान्त प्रकाश शामिल थे। स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री को संस्था द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व हरिद्वार आने का न्यौता दिया। संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग ने कहा की पिछले 5 दशकों से पावन धाम का संचालन ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन ढंग से किया जा रहा है। देश दुनिया के धर्म जिज्ञासुओं के लिए पावन धाम एक आध्यात्मिक केंद्र है। संस्था के संयोजक अंशुल श्रीकुंज ने मुख्यमंत्री को संस्था द्वारा बनाए जा रहे पैथोलॉजी व स्कैन सेंटर की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने शॉल ओढ़ाकर स्वामी चिन्मयानंद का सम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।