डीजीपी ने भौतिक निरीक्षण करते हुए कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीजीपी ने भौतिक निरीक्षण करते हुए कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बैठक में आपसी विचार विमर्श में अवगत कराया गया कि सभी लोगों का मैनेजमेंट

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा आज दिनांक 22-7- 2022 को कावड़ मेला क्षेत्र भूपतवाला, दूधाधारी चौक, पंतदीप पार्किंग ,चमगादर टापू ,रोड़ी बेलवाला पार्किंग, चंडी चौक ,सिंद्वार ,जटवाड़ा पुल जगजीतपुर बैरागी पार्किंग, सिंह द्वार एवं अन्य क्षेत्रों का कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया।               
        तत्पश्चात महोदय द्वारा उक्त भ्रमण के बाद सीसीआर भवन( मेला कंट्रोल रूम) में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आगामी शेष दिनों में कांवड़ मेला को और अधिक बेहतर ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में सुझाव एवं चर्चा की गई साथ ही जिन क्षेत्रों में कुछ कमियां देखने को मिली उन क्षेत्रों में पर्याप्त व्यवस्था बनाए जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए उसे तत्काल पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित जोनल/ सुपर जोनल अधिकारियों को भली-भांति ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया आने वाले 4 दिनों में डाक कावड़ अपने चरम पर चलेंगे जिस  हेतु हमें बहुत मेहनत के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है क्योंकि धीरे धीरे शिव भक्त हरिद्वार पहुंच चुके हैं जो अब जल लेकर कल परसों से अपने गंतव्य को पैदल एवं अपने-अपने वाहनों से प्रस्थान करेंगे जिससे तो हमें जो रूट पैदल या वाहनों हेतु निर्धारित किया गया है उन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को नियुक्त करते हुए यातायात एवं पैदल मार्ग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाना है जिससे भी किसी प्रकार की अव्यवस्था या भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हुए समय-समय पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए उनका हौसला अफजाई करना है आगामी 4 दिनों में समस्त पुलिस बल को कंधा से कंधा मिलाकर सभी लोग अपनी – अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।किसी भी प्रकार से छोटी-छोटी घटनाओं को बड़ा रूप न दिया जाए रात्रि में नियुक्त फोर्स सतर्कता के साथ अपने अपने ड्यूटी पॉइंट ओपन मुस्तैदी के साथ युक्त रहेंगे क्योंकि रात्रि में वाहनों को सड़कों के किनारे पारकर चले जाते हैं जिससे कि जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है फ्लाईओवर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों में किसी भी प्रकार से वाहनों को पार्क नहीं होना है यहि वाहन  यातायात मार्ग व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
     पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बैठक में आपसी विचार विमर्श में अवगत कराया गया कि सभी लोगों का मैनेजमेंट अभी तक काफी सराहनीय  रहा और अभी तक मेला सफल रहा है। जिससे दिल्ली तक की छोटी गाड़ियां आ और जा पा रही है जो अपने आप में बड़ी बात है।आगामी 2 से 3 दिन अति महत्वपूर्ण हैं। कल से ही काफी भीड़ आएगी और आप लोग बहुत बिजी हो जाएंगे। साथ महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सुपर जोनल जोनल पुलिस अधिकारी एवं जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से अब तक की अनुभव का फीडबैक लेते हुए जो कमी रह गई उसका तत्काल आपस में समन्वय बनाते हुए निराकरण करें , जिससे कि इस भव्य मेले की समस्त व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।