सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालु, शिवरात्रि आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालु, शिवरात्रि आज

सावन के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) : सावन के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में शिव का जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दी। वहीं, आज यानि मंगलवार को होने वाली शिवरात्रि के चलते हरिद्वार के शिवालयों को विभिन्न प्रकार की लाइटों में नहलाया गया है, साथ ही मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
1658745660 99999999
कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गयी। दक्ष मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। दक्ष मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे वरिष्ठ व्यापारी विष्णु शर्मा, सुनील तलवाड़ ने बताया कि वह पांच बजे मंदिर पहुंच गए थे। लेकिन उस वक्त भी काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हो चुके थे। उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे बाद वह जलाभिषेक कर पाए। कनखल स्थित दरिद्र भंजन, दुख भंजन और तिलभांडेश्वर मंदिर में भी सुबह से जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। लम्बी लाइन और तेज धूप भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर सकी दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु लगातार भोले तेरी जय जयकार के नारे लगाते रहे।
कनखल के हरिहर मंदिर स्थित पारद शिवलिंग के दर्शन करने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बिल्वकेश्वर मंदिर में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन देखने को मिली। लाइन में लगे केतन सहगल ने बताया कि वह पास की कालोनी में रहते हैं इसलिए तड़के ही मंदिर पहुंच गए थे उसके बाद भी जलाभिषेक करने में एक घंटे का समय लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।