महाराष्ट्र की सत्ता को लेकर मुलाकातों का दौर जारी, अमित शाह से मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र की सत्ता को लेकर मुलाकातों का दौर जारी, अमित शाह से मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बरकरार संशय के बीच मुलाकातों का दौर जारी है। 24 अक्टूबर को जारी हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। 
दूसरी तरफ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने आ रहे है। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। फडणवीस ने भी रविवार को प्रदेश में जल्द ही सरकार के गठन का दावा किया। 
1572843925 sonia sharad
फडणवीस का बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पार्टी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू भी नहीं हो सकी है तथा मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है। 
इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की।” पिछली सरकार में साझेदार रही दोनों पार्टियों ने सरकार बनाने के लिए अभी तक औपचारिक बातचीत भी शुरू नहीं की है जबकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल आठ नवंबर को समाप्त हो रहा है। 
वहीं शिवसेना ने पूर्ण बहुमत का दावा करते हुए कहा था की, हमारे पास 170 से अधिक विधायक का समर्थन, यह आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है। इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।