'अंडरवर्ल्ड के लोगों से है लेन-देन', नवाब मलिक पर देवेंद्र फडणवीस का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अंडरवर्ल्ड के लोगों से है लेन-देन’, नवाब मलिक पर देवेंद्र फडणवीस का आरोप

देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन होने के आरोप लगाते हुए दावा किया

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता नवाब मलिक पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम ने मलिक के अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन होने के आरोप लगाते हुए दावा किया कि नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीन खरीदी थी।
नवाब मलिक पर हमला बोलते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘नवाब मलिक और उनके परिवार के सदस्य एक कंपनी से जुड़े हुए थे जिसने कुछ फर्जी दस्तावेज बनाकर बहुत कम कीमत पर मुंबई के कुर्ला इलाके में जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के ऐसे चार सौदे हुए जिसमें मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर भूमि सौदे किए।’’
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने कहा, चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए। 

कांग्रेस का सवाल- राफेल डील में मिले भ्रष्टाचार के सबूत, CBI और ED ने क्यों नहीं की कार्रवाई

फडणवीस ने दावा किया कि जमीन सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल से खरीदी गयी जिन्हें 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने पूछा, ‘‘आपने मुंबई वासियों के हत्यारों के साथ सौदा क्यों किया?’’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले यह पता चल जाता तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता का पहले ही पर्दाफाश कर देते। 
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘एक और सवाल पैदा होता है कि इन दो आरोपियों ने अपनी जमीन मलिक को क्यों बेची? वे तत्कालीन टाडा (आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधियां रोकथाम कानून) के तहत दोषी ठहराए जाने वाले थे। कानूनी प्रावधान के अनुसार, दोषियों की सभी संपत्तियां कुर्क कर ली जाती है और सरकार के नियंत्रण में आ जाती है। क्या मलिक ने प्रमुख स्थानों पर ऐसी जमीन को कुर्क किए जाने से बचाने के लिए उनकी मदद की?’’

BJP का पलटवार- INC का मतलब है ‘I need Commission’, बड़े घोटाले की साजिश थी राफेल का विषय

गौरतलब है कि मलिक ने इस महीने की शुरुआत में मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर के साथ भारतीय जनता पार्टी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ कथित तस्कर की तस्वीर भी ट्वीट की थी। मलिक ने कथित तस्कर के साथ देवेंद्र फडणवीस की ऐसी ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि वह दिवाली के बाद मलिक के ‘‘अंडरवर्ल्ड से संबंधों’’ का खुलासा करेंगे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ भी यह साझा करेंगे।
फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक ने सरदार शाहवली खान और सलीम इसाक पटेल के साथ कुर्ला भूमि सौदे के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास पहले (मुख्यमंत्री रहने के दौरान) यह जानकारी नहीं थी। अगर मुझे पहले पता चल जाता तो मैं नवाब मलिक का पहले ही पर्दाफाश कर देता। मैं ये दस्तावेज उचित प्राधिकरणों जैसे कि सीबीआई, ईडी या एनआईए के समक्ष पेश करूंगा। मैं राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ भी इसकी एक प्रति साझा करूंगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।