अन्नाद्रमुक के समन्वयक और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने बी एस येदियुरप्पा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को बधाई दी और दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का भरोसा जताया। उन्होंने भरोसा जताया कि शुक्रवार को चौथी बार मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा कर्नाटक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Dear @BSYBJP,
On behalf of me and the AIADMK Party, I Convey my best wishes and Hearty Congratulations on your becoming the Chief Minister of Karnataka State. I hope that you would take Karnataka State to new heights during your fourth stint as the Chief Minister.
— O Panneerselvam (@OfficeOfOPS) July 29, 2019
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अपनी और अन्नाद्रमुक पार्टी की ओर से मैं आपको कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने पर तहेदिल से बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप अपने चौथे कार्यकाल में कर्नाटक को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।’ पनीरसेल्वम ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि आपके कार्यकाल में दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और अधिक मजबूत होंगे, जो हमारे राज्यों के विकास में हितकारी होगा।’