उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मामले, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मामले, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

उत्तराखंड के लोगों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें बीते दिनों भारी बारिश की मार

उत्तराखंड के लोगों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें बीते दिनों भारी बारिश की मार झेलने के बाद अब डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से देहरादून में हाहाकार मचा हुआ है। दरअसल उत्तराखंड में एक ओर जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। वहीं देहरादून में डेंगू के मरीज की संख्या सबसे ज्यादा 418 है। जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी है। 
बारिश के बाद एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर नजर आए
आपको बता दें बारिश के बाद एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर नजर आए। वहीं अब नदियों का जलस्तर कम होने के साथ ही महामारी पनपने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 418 डेंगू के मरीज सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 
फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया
बता दें उत्तराखंड की स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार डेंगू अब राज्य में पैर पसारने की तैयारी में नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देहरादून में 7 हजार से ज्यादा जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोग आने वाले समय में डेंगू को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।